मेरठ। आर्डर करके ऑनलाइन मंगाए गए पनीर रोल की जगह दुकानदार ने एगरोल भेज दिया। खाने के बाद मामले का पता चलने पर हंगामा खड़ा हो गया। जिसके चलते मंदिर के सेवादार ने नवरात्र से पहले अंडा खिलाकर दुकानदार पर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया है।
दरअसल महानगर के दिल्ली रोड विश्व एनक्लेव में रहने वाले नीतीश बुद्धि राजा जो महानगर के प्रतिष्ठित औघड़नाथ मंदिर के सेवादार है, वह बुधवार की रात ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपनी ससुराल में पहुंचे थे। घर आए दामाद की आवभगत करने के लिए ससुराल पक्ष की ओर से महानगर के बेगम पुल जीआईसी के सामने स्थित बाप ऑफ रोल्स नामक दुकान से आर्डर करके ऑनलाइन पनीर रोल मंगवाया था।
लेकिन आरोप है कि जिस समय ऑर्डर डिलीवर होने के बाद घर पहुंचा तो रोल खाये जाने पर वह पनीर नहीं बल्कि आमलेट निकला। दुकानदार ने पनीर रोल की जगह आमलेट में पनीर की फीलिंग करके ऑर्डर पर भेज दिया था। मंदिर के सेवादार ने नवरात्र से एक दिन पहले अंडा खिलाकर उनका धर्म भ्रष्ट करने के आरोप में सदर थाने में दुकानदार के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और गलत तरीके से दुकान चलाने की बाबत तहरीर देकर कार्यवाही की डिमांड की है।