हापुड। दूध और दूध से बने उत्पादों का उत्पादन करने वाली आनंदा डेयरी के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ने कंपनी के विभिन्न दुग्ध उत्पादों की लांचिंग की और उम्मीद जताई कि डेयरी के उत्पादों से जहां प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी वहीं लोगों को शुद्ध दुग्ध उत्पाद भी खाने को मिलेंगे।
बृहस्पतिवार को आनंदा डेयरी के फाउंडर्स डे पर फूड कोर्ट सहित कुछ प्रोडक्ट जैसे हर्बल पनीर, जलजीरा ड्रिंक, पाइनएप्पल व्हे ड्रिंक, राइस खीर आदि उत्पादों की लांचिंग प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, भाजपा जिलाअध्यक्ष उमेश राणा, विधायक हापुड़ विजयपाल, भारतीय स्टेट बैंक मेरठ के उपमहाप्रबंधक रणविजय प्रताप द्वारा फीता काटकर किया गया। सभी अतिथि गणों ने प्लांट का भ्रमण किया। सभी अतिथि गणों ने अपने अपने विचार रखें। आनंदा चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने अतिथियों को शॉल उड़ाकर और आनंदा का मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
आनंदा चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने बताया यह फूड कोर्ट आधुनिक सुविधाओं सुसज्जित है एवम भारतीय खाद्य सुरक्षा एवम मानक प्राधिकरण के अंतर्गत निर्धारित मानकोें के अनुरूप उत्पादों को बनाया गया है। फूड कोर्ट में हाइजेनिक खाना बनाया जाएगा और कंपनी वर्कर सहित सभी को हाइजेनिक खाना मिलेगा। आनंदा के सभी प्रोडक्ट बिना हाथ के छुए हाइजेनिक तरीके से बनाए जा रहे हैं। पूरे उत्तर भारत में आनंदा की 5 फैक्ट्रियां और 31 चिलिंग सेंटर हैं। आनंदा से तीन लाख किसान और तीन हजार डिस्टब्यूटर, एक लाख रिटेलर सीधे तोर जुड़े हुए हैं और कंपनी उत्तर प्रदेश के 6000 गांव से सीधे किसानों से दूध खरीद रही है। प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से कई हजार लोगों को रोज़गार मिला हुआ है और इन उत्पादों से लोगों को नए रोजगार का अवसर मिलेगा।
आनंदा किसानों के बैंक खाते में सीधे डिजिटल पेमेंट करती है। आनंदा लोकल फॉर ग्लोबल पर भी काम कर रही है। फैक्ट्री से कई उत्पाद विदेश में भी जाते हैं। आनंदा चेयरमैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य हापुड़ क्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के गांवों की महिलाओं को भी रोजगार देना है जिससे महिलाएं और ज्यादा स्वावलंबी हो सके। वर्तमान में दर्जनों महिला प्लांट मै और आनंदा आउटलेट पर काम कर रही हैं। भारतीय स्टेट बैंक मेरठ उपमहाप्रबंधक रणविजय प्रताप ने बताया कि आनंदा और भारतीय स्टेट बैंक के ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप के अंतर्गत किसानों के विकास उत्थान के लिए आनंदा की गारंटी पर किसानों को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लोन वितरण करवा रही है। इस मौके पर आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सुनीता दीक्षित, सूरज दीक्षित, राहुल दीक्षित, आनंदा महाप्रबंधक एस के जाना व प्रवीण मित्तल भाजपा नेता , खेरपुर प्रधान दिनेश कुमार आदि रहे।