कृषि कानूनों के सहारे मंडियों को कॉरपोरेट को सौंप देना चाहती है सरकारः शिवपाल सिंह यादव
केंद्र सरकार किसानों के सुधार और कल्याण के नाम पर बनाए जा रहे कानून की आड़ में मंडियों को कॉरपोरेट कंपनियों के हवाले कर देना चाहती है
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों के सुधार और कल्याण के नाम पर बनाए जा रहे कानून की आड़ में मंडियों को कॉरपोरेट कंपनियों के हवाले कर देना चाहती है। सरकार इस तथ्य पर ध्यान नहीं दे रही है कि ज्यादातर छोटी जोत के किसानों के पास न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए लड़ने की ताकत है और न ही वह इंटरनेट पर अपने उत्पाद का सौदा कर सकते हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले के विरुद्ध किसान संगठनों के 25 सितंबर को भारत बंद का समर्थन किया। शिवपाल ने जारी बयान में कहा कि अगर चौधरी चरण सिंह, डॉ. राममनोहर लोहिया और समाजवादियों की विरासत सत्ता में होती तो अन्नदाताओं के साथ इतना बड़ा छल नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले से किसान अपनी ही जमीन पर मजदूर बनकर रह जाएगा।
(हिफी न्यूज)