प्रियंका गांधी की योगी सरकार से अपील- संकट में बुनकर परिवारों का बिजली बिल हो माफ

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार से बुनकर परिवारों को आर्थिक सहायता देने की अपील की है।

Update: 2020-08-29 12:44 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी निरंतर योगी सरकार पर वार कर रही हैं। इसी बीच शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर फिर एक बार बुनकरों का मुद्दा उठाया है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार से बुनकर परिवारों को आर्थिक सहायता देने की अपील की है।   

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने 13 मई को यूपी सरकार को पत्र लिखकर बुनकरों का बिजली बिल माफ करने व लॉकडॉउन से उपजे संकट में मदद के लिए प्रत्येक बुनकर परिवार को 12000 रु प्रतिमाह देने का निवेदन किया था।' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा कि बुनकरों की बुरी हालत को देखते हुए सरकार को शीघ्र कदम उठाने चाहिए जिससे इस कला को बचाया जा सके।

गौरतलब है कि वाराणसी का बुनकर उद्योग विश्व प्रसिद्ध है, लेकिन इस समय कोरोना वायरस और लॉकडाउन की मार इस उघोग पर भी पड़ी है। बीते दिनों ही वाराणसी के साड़ी बुनकरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था। बुनकरों की ओर से कहा गया है कि कोरोना संकट के बीच भी बिजली की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही हैं। ऐसे में करघा चलाना संभव नहीं है। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रदेश अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद अंसारी ने कहा था कि पावरलूम बुनकरों का बिजली रेट काफी बढ़ा दिया गया है।

Tags:    

Similar News