आयुष चिकित्सकों के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री धर्मसिंह सैनी से मुलाकात कर सौंपा मांग पत्र
आयुष मंत्री धर्मसिंह सैनी ने मुलाकात कर चिकित्सक एवं पैरा मैडिकल स्टाफ के परिजनों को उचित मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में रखने की मांग की;
मुजफ्फरनगर। पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी फेली हुई है। जिसमें चिकित्सक व एवं पैरा मैडिकल स्टाफ की मृत्यु हुई है। इसको लेकर मुजफ्फरनगर के आयुष चिकित्सकों के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्मसिंह सैनी से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा है।
गौरतलब है कि आयुष चिकित्सकों एवं पैरा मैडिकल स्टाफ कोराना वायरस महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में पूरी मेहनत से कार्य कर रहे है। कोरोना वायरस के दौरान मरीजों का उपचार कर रहे आयुष विद्या के चिकित्सक व पैरा मैडिकल स्टाफ की मृत्यु भी हुई है। जनपद मुजफ्फरनगर के भारत आयुर्वेद मैडिकल काॅलेज के प्रबंधक डाॅ॰ मौहम्मद अकरम व सहारनुपर के देवबंद के उस्मानिया तिब्बिया मैडिकल काॅलेज के सचिव डाॅ॰ अनवर सईद ने उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्मसिंह सैनी ने मुलाकात कर चिकित्सक एवं पैरा मैडिकल स्टाफ के परिजनों को उचित मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में रखने की मांग की है।