दलितों की हो रही हत्या और उत्पीड़न अति दुःखद: मायावती

मायावती ने ट्वीट कर सरकार से मांग की है कि वह पीड़ित परिवार की मदद करे

Update: 2020-06-09 12:12 GMT

लखनऊ। प्रदेश में आए दिन दलितों की हत्या को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर हमला किया है। सरकार पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस संकटकाल में वैसे भी सर्वसमाज के करोड़ों गरीब, श्रमिक वर्ग के लोग सरकारी अनदेखी व प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। वहीं प्रदेश में लगातार दलितों की हत्या और उत्पीड़न किया जा रहा है। मायावती ने कल जनपद अमरोहा के डोमखेड़ा में दलित युवक की निर्मम हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा था। वही आज जनपद बिजनौर के लाडनपुर गांव की घटना को लेकर मायावती ने ट्वीट कर सरकार से मांग की है कि वह पीड़ित परिवार की मदद करे। और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करे ताकि ऐसी घटनाएं आगे न हों। बसपा प्रमुख मायावती ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि देश में कोरोना महामारी के इस अति-संकटकालीन दौर में भी वैसे तो सर्वसमाज के करोड़ों गरीब, श्रमिक वर्ग व अन्य मेहनत कश लोग सरकारी अनदेखी व प्रताड़ना आदि झेल रहे हैं, ऐसे समय में भी खासकर यूपी में दलितों की आये दिन हो रही हत्या व उनका उत्पीड़न अति-दुःखद व अति-गंभीर बात है। बसपा सुप्रीमो ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि अभी हाल ही में अमरोहा के डोमखेड़ा व अब बिजनोर के लाडनपुर गांव में सामंती तत्वों द्वारा दलित की गई हत्या अति-निन्दनीय है। यूपी सरकार इन मामलों को अति-गंभीरता से लेकर पीड़ित परिवार की पूरी मदद करे व इनके दोषियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए ताकि ऐसी दर्दनाक घटनायें आगे ना हों।

 (हिफी न्यूज)

Tags:    

Similar News