बिजनौर। ईद उल फितर के त्यौहार के मौके पर कोटद्वार जा रहे बाइक सवार की गर्दन चाइनीज मांझे में फंस गई। बुरी तरह से लहू लुहान हुए बाइक सवार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने टांके लगाकर बाइक सवार के जीवन को बचाया।
सोमवार को जनपद बिजनौर के नजीबाबाद के मोहल्ला मुनीरगंज में रहने वाला अब्दुल रहमान ईद उल फितर के त्यौहार के मौके पर बाइक पर सवार होकर कोटद्वार जा रहा था।मंडी समिति के पास पहुंचते ही वहां पर उड़ाई जा रही कटी पतंग का मांझा बाइक सवार की गर्दन में फंस गया। मांझे ने बाइक सवार की गर्दन को काटकर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। हादसे को देखकर मौके पर इकट्ठा हुए लोग बाइक सवार को तुरंत अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टरों ने मांझे की चपेट में आकर कटी गर्दन में कई टांके लगाकर बाइक सवार के जीवन को बचाया।चाईनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार के घायल होने की घटना के बाद आक्रोशित हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि जनपद में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर किसी व्यक्ति के लहूलुहान होने की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं।
लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन समय-समय पर चाईनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाता रहता है, लेकिन निरंतर अभियान नहीं चलाने और चाईनीज मांझे की बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने की वजह से बाजारों में चाइनीज मांझा पूरे धड़ल्ले के साथ बेचा जा रहा हैं ।स्थानीय लोगों ने चाईनीज मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की डिमांड करते हुए चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की डिमांड उठाई है।