शादी में सलामी पर बवाल- भिड़े दूल्हा दुल्हन पक्ष- चली दनादन गोलियां

Update: 2024-11-22 05:34 GMT

मेरठ। हंसी खुशी के साथ आगे बढ़ रहे शादी समारोह में सलामी के दौरान बवाल हो गया। दूल्हा और दुल्हन पक्ष की आपस में खूब भिड़ंत हुई। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल महानगर के लिसाड़ी के थाना क्षेत्र के समर गार्डन के रहने वाले फारूक की बेटी गुलफशा की बारात रोहटा से आई थी।देर रात हंसी खुशी के साथ आगे बढ़ रहे शादी समारोह में जब सलामी का कार्यक्रम चल रहा था तो इस दौरान दूल्हे का दोस्त आहद अली अपने कुछ दोस्तों के साथ महिलाओं के बीच पहुंचकर सलामी देने लगा। बारातियों की यह हरकत लड़की पक्ष को नागवार गुजरी। जिसके चलते फारूक के भतीजे फैजान ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहा सुनी शुरू हो गई। इस दौरान फैजान को माफी मांगने को कहा गया, लेकिन उसने माफी मांगने से इनकार कर दिया। लड़की की विदाई होने के बाद बुलाई गई पंचायत में मामला इस कदर बुरी तरह से बिगड़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई और फैजान घायल हो गया।

आरोप है कि इस दौरान दूल्हे के दोस्त आहद अली और उसके साथी ने लड़की के पिता फारूक के नोटों से भरे बैग को लूट लिया। घटना के दौरान कुछ युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिए जाने से शादी समारोह में भगदड़ मच गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में घायल हुए फैजान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Similar News