सोशल मीडिया पर उठी आवाज़- पत्थरबाजी की पूरी वीडियो कब शेयर करोगे...
दंगाइयों की ओर से जब पत्थर बाजी की गई तो वह उल्टे पांव हेलमेट उठाने के लिए दौड़ पड़े।
मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट के चुनाव में बुधवार को हुए मतदान के दौरान सपा मुखिया द्वारा पुलिस को लेकर वायरल की गई वीडियो के संबंध में अब पब्लिक ने अखिलेश यादव से आवाज उठानी शुरू कर दी है कि इस घटना की पूरी वीडियो वह कब शेयर करेंगे?
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरस की गई थी। जिसमें दावा किया गया था कि ककरौली थाना अध्यक्ष हाथ में पिस्टल लेकर वोट डालने जा रही महिलाओं को धमका रहे हैं।
अब इस बाबत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पूरे वीडियो में दिखाया गया है कि जिस समय की अखिलेश यादव द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस की गई है वह कांट-छांट करके आधी अधूरी जनता के सामने परोसी गई है ।
वायरल हो रही पूरी वीडियो में दिखाया गया है कि फर्जी मतदान को लेकर कुछ लोगों द्वारा सुरक्षा में तैनात पुलिस पर हमला किया गया था और दंगाई एक गली में घुसकर पुलिस टीम के ऊपर पत्थर बाजी कर रहे थे। इस दौरान कुछ पुलिस वालों ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। दंगाइयों की ओर से जब पत्थर बाजी की गई तो वह उल्टे पांव हेलमेट उठाने के लिए दौड़ पड़े।
इस दौरान ककरौली थाना अध्यक्ष के हाथ में पिस्टल था और इत्तेफाक से उसी समय वोट डालने जा रही कुछ महिलाएं भी सामने गली में आ गई थी, जिसके चलते वह भी वीडियो में कैद हो गई। बाद में इस वीडियो में कांट-छांट करते हुए केवल वही हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसमें पुलिस के सामने महिलाएं आ गई थी। अब पूरी वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव से पूछा जा रहा है कि पत्थर बाजी से जुड़ी पूरी वीडियो आखिर कब जारी करोगे अखिलेश साहब।