बच्चों के साथ सड़क पर उतरी मुस्लिम महिलाओं ने लहराये आई लव नबी के पोस्टर

Update: 2024-10-14 05:09 GMT

सहारनपुर। तकरीबन दो दर्जन से अधिक बच्चों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरी मुस्लिम महिलाओं ने आई लव नबी के पोस्टर लहराते हुए नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सीएम को यति के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर अंबेहटा पीर में मुस्लिम महिलाओं ने बच्चों को आगे करते हुए सड़क पर उतरकर जूना अखाड़ा के महंत यति नरसिंहानंद गिरी के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने माईक के माध्यम से बुलंद आवाज में नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर कोई भी हमारे नबी के खिलाफ कुछ भी बोलेगा तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिलाओं ने कहा कि हम किसी के लिए जब कुछ नहीं बोलते हैं तो कोई हमारे नबी या धर्म को लेकर भी नहीं बोले।

सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही महिलाएं अपने हाथों में तिरंगा झंडा और आई लव नबी के पोस्टर लिए हुए थे। इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे आगे थे जबकि कुछ पुरुष उनके पीछे पैदल चल रहे थे। बाद में थाने पहुंची मुस्लिम महिलाओं ने अंबेहटा पीर के थाना प्रभारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।थाना प्रभारी ने महिलाओं से कहा कि हम आपके इस ज्ञापन को जिलाधिकारी के हवाले कर देंगे और आपकी बात ऊपर तक ले जाए जाएगी। पूरे प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स साथ रहा।

Similar News