पूर्व सीएम की पुण्यतिथि पर किया हवन और विधायक बैठ गए धरने पर

Update: 2024-10-10 12:00 GMT

मेरठ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर हवन करने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक अपने समर्थकों के साथ महंगी शिक्षा और चिकित्सा के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा सीट के समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ महंगी शिक्षा और चिकित्सा के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। धरना आरंभ करने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने पार्टी के संस्थापक एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर हवन किया।

समाजवादी पार्टी के विधायक ने कलेक्ट्रेट में धरने की परमिशन नहीं मिलने की वजह से विक्टोरिया पार्क में धरना शुरू किया है। धरने के लिए अतुल प्रधान पिछले तकरीबन एक महीने से सक्रिय रहकर गांव-गांव पहुंचकर लोगों से इसके लिए उनका समर्थन मांग रहे थे। समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा महंगी शिक्षा और चिकित्सा के विरोध में आरंभ किए गए धरने को लेकर जिला अधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि समाजवादी पार्टी के विधायक को प्रशासन की ओर से एक दिन के लिए सांकेतिक तौर पर विक्टोरिया पार्क में धरना देने की अनुमति दी गई है।उन्होंने कहा है कि इसके बाद भी अगर वह धरने को चालू रखते हैं तो उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे।

Similar News