सहारनपुर। डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी के बयान को लेकर इकट्ठा हुई भीड़ द्वारा पुलिस चौकी पर किए गए पथराव के बाद अब जनपद सहारनपुर में सरसावा अंबाला के बीच अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। पत्थरबाजी किए जाने की इस घटना में जख्मी हुए एक यात्री को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सहारनपुर के अंबाला रेल मंडल में सरसावा- अंबाला के बीच अमृतसर- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी किए जाने से पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। पत्थरबाजी की यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब अमृतसर- हावड़ा एक्सप्रेस वाया सहारनपुर से होते हुए अंबाला से रवाना हुई थी।सरसावा एवं अंबाला के बीच एक स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही कुछ असामाजिक तत्वों ने चलती ट्रेन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान एक पत्थर बिहार के रहने वाले सुनील के माथे पर जाकर लगा जो ट्रेन के दरवाजे पर बैठा हुआ था।
जिस समय पत्थर फेंका गया तो वह पहले ट्रेन के दरवाजे से टकराया और उसके बाद यात्री के सिर पर जाकर लग गया। पत्थरबाजी की घटना होते ही ट्रेन में सवार अन्य यात्री बुरी तरह से घबरा गए। घायल हुए यात्री को अंदर कोच में सीट पर बैठाया गया और ट्रेन में चल रही आरपीएफ एस्कॉर्ट को पत्थर बाजी की जानकारी दी गई। ट्रेन के सहारनपुर पहुंचने पर आरपीएफ द्वारा जख्मी हुए यात्री को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे न्यू सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।