मूर्ति लदी ट्रैक्टर ट्राली में डंपर ने मारी टक्कर- पलटे ट्रैक्टर पर सवार नौ लोग..
गाजीपुर। नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत स्थापित की जाने वाली मां भगवती की चार प्रतिमाओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली में डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार नौ लोग घायल हो गए हैं। एक को गंभीर हालत के चलते वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के मड़ई गांव के रहने वाले कई युवक ट्रैक्टर ट्राली में नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत आज बृहस्पतिवार को स्थापित की जाने वाली मां भगवती की प्रतिमाओं को लेकर जा रहे थे। नंदगंज थाना क्षेत्र के वाराणसी- गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर स्थित अदरसा गांव के पास पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित हुई ट्रॉली सड़क पर पलट गई और उसके ऊपर रखी चारों मूर्तियां खंडित हो गई।
इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार घायल हुए 9 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन में से 25 वर्षीय शशिकांत यादव को गंभीर हालत के चलते वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।