मिला क्रैश हेलीकॉप्टर का मलबा- राष्ट्रपति के बचने की उम्मीद नहीं
हेलीकॉप्टर के मलबे को देखकर राष्ट्रपति के जिंदा बचने की उम्मीद ना के बराबर नजर आ रही है।;
नई दिल्ली। रेस्क्यू अभियान चला रही टीमों ने ईरानी राष्ट्रपति के क्रैश हुए हेलीकॉप्टर के मलबे को खोज निकाला है। हेलीकॉप्टर के मलबे को देखकर राष्ट्रपति के जिंदा बचने की उम्मीद ना के बराबर नजर आ रही है।
सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के क्रैश हेलीकॉप्टर के मलबे को रेस्क्यू अभियान चला रही टीमों ने तकरीबन 17 घंटे की दौड़ धूप के बाद खोज निकाला है। हेलीकॉप्टर के मलबे की हालत को देखकर रईसी के जिंदा बचने की उम्मीद बेहद ही कम नजर आ रही है। हालांकि बचाव अभियान चला रही टीमों का कहना है कि रईसी और अन्य ईरानी अधिकारियों की खोज भी लगातार जारी है
हेलीकॉप्टर हादसे के बाद राष्ट्रपति रईसी की खोज में किसी भी जीवित व्यक्ति का सुराग नहीं मिला है, ऐसे हालातो में ईरानी राष्ट्रपति समेत अन्य अधिकारियों के साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।