PWD गेस्ट हाउस में महिला आयोग सदस्य ने की जनसुनवाई - किया हॉस्पिटल..
जिला महिला चिकित्सालय का दौरा करते हुए निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के गंभीरता से जांच पड़ताल की।;
मुजफ्फरनगर। शहर के मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला आयोग की सदस्य ने जनसुनवाई के बाद जिला महिला चिकित्सालय का दौरा करते हुए निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के गंभीरता से जांच पड़ताल की।
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप ने शहर के मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के सभाकक्ष में महिलाओं संबंधी प्रकरणों में जनसुनवाई करते हुए महिलाओं की समस्याओं को सुना।
लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जनसुनवाई कर रही महिला आयोग की सदस्य के समक्ष कुल 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें महिला आयोग सदस्य द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पूर्व में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा आत्रेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिव्या, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शालू राणा, पुलिस उपाधीक्षक नई मण्डी रुपाली रॉय चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक अपराध सन्त प्रसाद उपाध्याय, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार, महिला थाना प्रभारी संगीता चौधरी, महिला थानाध्यक्ष बुढाना सुमन शर्मा, निरीक्षक रेणु सक्सेना, उपनिरीक्षक ज्योति, वन स्टॉप सेंटर से पूजा नरूला एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनसुनवाई उपरांत महिला आयोग सदस्य द्वारा जिला महिला चिकित्सालय, मुज़फ्फरनगर का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने अस्पताल में भर्ती महिलाओं को मिल रही स्वास्थ संबंधी सुविधाओं के विषय मे जानकारी ली गयी तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सदस्य द्वारा भर्ती महिलाओं को माला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर बधाई दी गई।
जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा आत्रेय , अस्पताल प्रबंधक सुश्री प्रियंका, आहार विशेषज्ञ तनु तथा महिला थाना प्रभारी संगीता चौधरी, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार, नीना त्यागी एवं जिला महिला चिकित्साल्य का स्टॉफ उपस्थित रहा। उक्त आयोजन में जिला प्रोबेशन कार्यालय से सचिन कुमार, संजय कुमार, नाथी राम शामिल रहे।