जागी किस्मत दे गई दगा- तुडवा रहा था मकान लग गई तिजोरी हाथ- परंतु..
टूटे मकान की दीवार से जब भारी-भरकम तिजोरी निकली तो पता चलते ही पहुंची पुलिस की टीम ने तिजोरी को अपने कब्जे में ले लिया।
जालौन। पुराने मकान को जेसीबी से तुड़वाते समय जागी किस्मत एकदम से दगा दे गई। टूटे मकान की दीवार से जब भारी-भरकम तिजोरी निकली तो मामले का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने भारी भरकम तिजोरी को अपने कब्जे में ले लिया। टूटे मकान के भीतर से निकली तिजोरी को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
दरअसल जनपद के कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा बाजार में रहने वाले हरि बाथम ने अपने पुराने जर्जर मकान को कालपी के ही रहने वाले कल्लू पोरवाल के हाथों बेच दिया था। मकान की हालत अत्यंत जीर्ण शीर्ण होने की वजह से कल्लू पोरवाल जेसीबी मशीन को साथ लेकर अपने जर्जर मकान को गिराने के लिए मौके पर पहुंचा था। जेसीबी मशीन जिस समय गरजते हुए जर्जर मकान को तोड़ रही थी तो इसी दौरान मकान की दीवार से एक भारी-भरकम तिजोरी निकल पड़ी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर आस पड़ोस में रहने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर जमा हुए लोग भारी भरकम तिजोरी को देखकर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।
इसी बीच मामले की जानकारी पुलिस के कानों तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही कालपी कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह तथा ज्ञान भारती चौकी प्रभारी कृष्णा मिश्रा तुरंत फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मकान की दीवार से निकली तिजोरी को अपने कब्जे में लेकर उसे तहसील के माल खाने में जमा करा दिया।