आवेदन के बाद विधवा हुई महिला को भी रीट परीक्षा में मिलेगा आरक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीट परीक्षा के लिए आवेदन के बाद विधवा हुई महिला को भी रीट परीक्षा में आरक्षण का लाभ मिलेगा।

Update: 2021-07-07 08:04 GMT

जयपुर।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 परीक्षा के लिए आवेदन के बाद विधवा हुई महिला अभ्यर्थी को भी रीट परीक्षा में विधवा आरक्षण का लाभ मिल सकेगा।

गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए बताया कि रीट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन कर चुकीं महिला अभ्यर्थी जो आवेदन के पश्चात विधवा हो गई, उन्हें अपने आवेदन में विधवा श्रेणी का संशोधन करने का नि:शुल्क अवसर प्रदान किया गया है। 14 जुलाई तक ऑनलाइन श्रेणी परिवर्तन किया जा सकेगा। इससे परीक्षा में इन सभी को विधवा आरक्षण का लाभ मिल सकेगा।

उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा आगामी 26 सितंबर को आयोजित की जायेगी।

वार्ता

Tags:    

Similar News