पतंग लूटते समय हाईटेंशन लाइन से टकराई बच्ची जिंदा जली- शरीर में ब्लास्ट

करंट की चपेट में आई बच्ची का शरीर जल रहा है और उसके शरीर से ब्लास्ट हो रहे हैं।;

Update: 2025-01-14 11:03 GMT
पतंग लूटते समय हाईटेंशन लाइन से टकराई बच्ची जिंदा जली- शरीर में ब्लास्ट
  • whatsapp icon

मेरठ। कटकर आई पतंग को लूटते समय हाई टेंशन लाइन से हाथ के टकरा जाने की वजह से 10 साल की बच्ची जिंदा ही करंट की चपेट में आकर मौत का निवाला बन गई। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आई बच्ची के शरीर में रह-रह कर ब्लास्ट होते रहे। जिन्हें देख लोगों का कलेजा भी कांप उठा।

महानगर के सदर बाजार क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रही अपनी मां के साथ हरदोई से आई 10 साल की बच्ची बुढ़ाना गेट चौराहे पर अपनी मां के साथ भीख मांग रही थी। इसी दौरान आसमान में कटी पतंग को देखकर उसका जी मचल उठा और वह अपनी मां को छोड़कर कटी पतंग दौड़ने को उसके पीछे दौड़ पड़ी।

छत पर जाकर गिरी पतंग को जैसे ही उछल कर बच्ची ने पकड़ा, उसी समय उसका हाथ हाई टेंशन तारों से छू गया। जिससे तेज धमाका हुआ और लोगों की नजर ब्लास्ट पर पड़ी। जब आसपास के लोग छत की तरफ दौड़े तो वहां पर देखा की करंट की चपेट में आई बच्ची का शरीर जल रहा है और उसके शरीर से ब्लास्ट हो रहे हैं।

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। बिजली विभाग ने लाइन में दौड़ रहे करंट को बंद किया। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया‌ उधर जब मां ने अपनी बेटी को इस हालत में देखा तो वह बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ी। घटना के विरोध में कारोबारी ने बिजली अफसर का घेराव कर दिया।Full View

Tags:    

Similar News