पड़ा छापा तो पता चली ट्रांसफार्मर फूंकने की बड़ी वजह

विद्युत विभाग की ओर से की गई छापामार कार्रवाई में बड़े पैमाने पर की जा रही बिजली चोरी का पता चला है।

Update: 2023-01-04 08:43 GMT

गंगोह। विद्युत विभाग की ओर से की गई छापामार कार्रवाई में बड़े पैमाने पर की जा रही बिजली चोरी का पता चला है। छापा पडते ही बिजली चोरों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। 1 सैकड़ा से भी अधिक बिजली चोर इस छापे में विद्युत विभाग के हाथ लगे हैं।

बुधवार को अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने नगर के कई मोहल्लों में छापेमारी की। टीम ने बिजली चोरी के मामले में 130 लोगों को पकड़ा है जिनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बिजली चोरी रोकने के लिए अधीक्षण अभियंता के निर्देशन व अधिशासी अभियंता सुधांशु श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने अलग अलग टीमें बनाकर कई मोहल्लों में एक साथ छापामारी की। कई घंटे चले इस अभियान के दौरान टीम ने 130 लोगों को मीटर से अलग केबिल डाल कर विद्युत चोरी करते पकड़ा है। पकड़े गए लोगों के विरुद्ध विभाग द्वारा धारा 135 के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जा रही है। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में खलबली मची रही। इस दौरान बकायेदारों को समय पर बिजली बिल जमा करने की हिदायत भी दी गई। ऐसा न करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है। अधिशासी अभियंता सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में पिछले काफी समय से तार व ट्रांसफार्मर फुंकने की शिकायतें मिल रही थी। बिजली चोरी के कारण ओवरलोड के चलते यह सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। एसडीओ सतीश रावत, एसडीओ नवनीत यादव, एसडीओ अंकित त्यागी, एसडीओ शुभम नायक के अलावा अनेक जेई, विद्युत विभागीय स्टाफ व पुलिस बल शामिल रहे।

Tags:    

Similar News