मोहर्रम के जुलूस में पसरा मातम- चार की मौत- तीन गंभीर
करंट की चपेट में आकर दर्जनभर से अधिक लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिनमें से चार लोगों की मौत होना बताई जा रही है।
नई दिल्ली। देशभर में मनाए जा रहे मुहर्रम के त्योहार के अंतर्गत निकाले जा रहे जुलूस के दौरान मोहर्रम के ताजिए में उतरे करंट की वजह से मौके पर मातम पसर गया। करंट की चपेट में आकर दर्जनभर से अधिक लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिनमें से चार लोगों की मौत होना बताई जा रही है। अस्पताल में भर्ती कराए गए झुलसे लोगों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मोहर्रम के जुलूस के मातम में तब्दील होने से मौके पर सन्नाटा पसर गया है।
शनिवार को देशभर में जिस समय मोहर्रम का त्यौहार पारंपरिक तौर पर धार्मिक श्रद्धा और आस्था के मुताबिक मनाया जा रहा था तो झारखंड के बोकारो में सोगवारों द्वारा जुलूस निकाला जा रहा था। ताजिए के साथ पारंपरिक रूप से निकाला जा रहा मोहर्रम का जलूस जब बोकारो के बेरमो के खेतको में पहुंचा तो ताजिया ऊपर से होकर गुजर रही 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। ताजिए में करंट उतरते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। करंट की चपेट में आने से दर्जनभर से अधिक लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई है। बुरी तरह से झुलसे 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन की हालत अत्यंत गंभीर होना बताई जा रही है।
जानकारी मिल रही है कि जब मोहर्रम के जुलूस में साथ ले जाया जा रहा ताजिया 11,000 वोल्टेज के करंट की हाईटेंशन लाइन से छुआ तो ताजिए के जुलूस में रखी बैटरी के भीतर जोरदार ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके के साथ फटी बैटरी का तेजाब भी श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गया। हादसा होते ही जलूस में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस तथा अन्य उपलब्ध संसाधनों के जरिए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।