UP में बदलेगा मौसम- बरसेगा रिमझिम पानी

उमस भरी चिपचिपी गर्मी से बेहाल उत्तर प्रदेश में मौसम के करवट लेने के प्रबल आसार है।

Update: 2021-07-06 11:37 GMT

लखनऊ । उमस भरी चिपचिपी गर्मी से बेहाल उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों में मौसम के करवट लेने के प्रबल आसार है। इस दौरान कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम में यह बदलाव कम से कम अगले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानो पर तेज रफ्तार आंधी और बारिश का अनुमान है। इस दौरान कुछ एक इलाकों में गरम चमक के साथ वज्रपात के आसार है। गुरूवार को राज्य के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है।

उन्होने बताया कि मौसम में आया यह बदलाव कम से कम 72 घंटो तक जारी रहने का अनुमान है। इस बीच आज लखनऊ और कानपुर समेत कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुयी हालांकि इसने उमस में इजाफा किया वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादलों का जमघट लगने से चिलचिलाती धूप से फौरी राहत मिली।

वार्ता

Tags:    

Similar News