बादल फटने से आया सैलाब- दबे गाड़ियां एवं घर- तीन लोगों की मौत
मौसम साफ होने के बाद पब्लिक से हाईवे पर सफर की गुजारिश की है।;
श्रीनगर। रामबन जनपद में बादल फटने से आए पानी के सैलाब के साथ बहकर आए मलबे में कई लोगों के अलावा अनेक घर एवं गाड़ियां दब गई है। श्रीनगर हाईवे बंद होने के साथ पानी के सैलाब की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है। राहत टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में जुटी हुई है।
रविवार को जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के दौरान सवेरे के समय रामबन जनपद में बारिश के बाद हुई बादल फटने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बादल फटने की घटना के बाद अचानक इलाके में बाढ़ आ गई, जिसके चलते पहाड़ का मलबा गांव की तरफ पहुंच गया, जिसकी चपेट में कई लोगों के अलावा अनेक मकान भी आ गए हैं।
बनिहाल इलाके में कई जगह हुई लैंडस्लाइड की घटनाओं की वजह से जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है, जिससे सैकड़ो वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं।
किश्तवाड़-पाथर मार्ग भी फिलहाल बंद है, यहां पर भी गाड़ियों के आवागमन पर ब्रेक लगा दिया गया है।
अधिकारियों ने मौसम साफ होने के बाद पब्लिक से हाईवे पर सफर की गुजारिश की है।