वोटिंग के दौरान बंगाल में हिंसा- भांगर में की गई बमबारी- EVM लूटकर....
कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर बम से हमला करने का आरोप लगाया है ।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत आज हो रहे सातवें और अंतिम चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं निरंतर जारी है। सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल से निरंतर आ रही हिंसा की खबरों के बीच भांगर में बम से हमला किए जाने का आरोप लगाया गया है।
शनिवार को देश के सात राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव के साथ में चरण के मतदान के दौरान भी हिंसा की खबरें निरंतर आ रही है। पश्चिम बंगाल के भांगर में सीपीआई एम और आईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर बम से हमला करने का आरोप लगाया है ।
उधर पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन दफ्तर की ओर से किए गए ट्वीट में दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य की जयनगर लोकसभा सीट के बेनी माधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर पर हमला बोलते हुए वहां पर पहुंची भीड़ द्वारा रिजर्व ईवीएम और कागजात लूट लिए हैं। इस दौरान भीड़ ने 1CU और 1 BU तथा दो वीवी पेट मशीनों को भीड़ द्वारा लूटने के बाद तालाब के भीतर फेंक दिया गया है।