अंजू की कारगुजारी से गांववालों में उबाल- नहीं रखने देंगे गांव में पांव
पाकिस्तान में जाकर अपने प्रेमी के साथ शादी रचाने वाली अंजू थॉमस की कारगुजारी से गांव वालों में आक्रोश भरा हुआ है।
नई दिल्ली। पूरे योजनाबद्ध तरीके से पहले पासपोर्ट बनवाने के बाद उसके पश्चात वीजा हासिल करके पाकिस्तान में जाकर अपने प्रेमी के साथ शादी रचाने वाली अंजू थॉमस की कारगुजारी से गांव वालों में इस कदर आक्रोश भरा हुआ है कि उन्होंने अपनी हरकत से पूरे देश की बदनामी कराने वाली अंजू से फातिमा बनी महिला को गांव में नहीं घुसने देने का ऐलान किया है। मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली 35 वर्षीय अंजू थॉमस जो अब पाकिस्तान में जाकर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह करने के बाद फातिमा बन गई है, की कारगुजारी से उसके गांव वालों में बुरी तरह से आक्रोश भरा हुआ है।
बुरी तरह से उबाल खाये गांव वालों का कहना है कि अंजू थॉमस की इस हरकत से पूरे देश की बदनामी हुई है। अब हम उसे गांव के भीतर पांव तक नहीं रखने देंगे। गौरतलब है कि अंजू थॉमस ने 25 जुलाई को पाकिस्तान पहुंचने के बाद वहां की दीरबाला की जिला अदालत में पहुंचकर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है और उसके बाद सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्ला के साथ उसने निकाह भी रचा लिया है। अंजू उर्फ फातिमा फिलहाल अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह के साथ लिखी गई स्क्रिप्ट के अंतर्गत ड्रोन कैमरों के साये में वहां के टूरिस्ट पैलेस की सैर करते हुए उसकी वीडियो एवं फोटोस वायरल कर रही है।
इस बीच अंजू थॉमस से फातिमा बनी ग्वालियर की इस महिला के पिता ने अपनी बेटी को वॉइस मैसेज भेजकर कहा है कि मुझे तुमसे कुछ जरूरी बात करनी है। हालांकि इस मैसेज का उसने कोई जवाब नहीं दिया है।