वीडियो वायरल- दूल्हे को साली ने दुल्हन के सामने किया किस

जयमाला के कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर ही साली ने जबरदस्ती पकड़कर अपने जीजा यानि दूल्हे को किस कर लिया।;

Update: 2021-06-13 06:24 GMT

नई दिल्ली। भारत की शादियों में आपने अक्सर देखा होगा कि कोई शादी ही होगी, जिसमें मजाक और शरारत न हों। जब बात शाली की हो तो मजाक और शरारत होनी लाजमी है। जीं हो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जयमाला के कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर ही साली ने जबरदस्ती पकड़कर अपने जीजा यानि दूल्हे को किस कर लिया। इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो शादी समारोह की दौरान की है। जब शादी समारोह में जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। दूल्हे और दुल्हन के एक-दूसरे का जयमाला पहनाई। इसके पश्चात मंच पर फोटो सेशन शुरू हो गया। दुल्हे के नजदीक उसकी साली बैठी हुई थी। इसी दौरान साली के मन में क्या धुन सवार हुई कि उसने दुल्हे का पकडकर सभी के सामने किस कर लिया। दूल्हा साली की इस हरकत से शर्म के मारे पानी-पानी हो गया। शादी समारोह में आये मेहमान भी यह देखकर हैरान हो गये। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। यूर्जसों ने लिखा है कि ये बेहद ही शर्मनाक है, ये साली नहीं तो साला है।, ये तो गलत बात है, जो हरकत साली ने की है, वहीं हरकत दूल्हा कर देता तो उसे चप्पलों से मारते।

Tags:    

Similar News