अमेरिकी सांसद के दफ्तर में तोड़फोड़- दीवारों पर लिखे आजादी के नारे
दफ्तर में तोड़फोड़ करते हुए हमलावरों ने केवल डर फैलाने एवं लोगों को बांटने की कोशिश की है।
नई दिल्ली। भारतीय मूल के अमेरिकी संसद श्री थानेदार के दफ्तर में तोड़फोड़ करते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा उसकी दीवारों पर फिलिस्तीन की आजादी के नारे लिख दिए गए हैं।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर साझा की गई पोस्ट में अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद श्री थानेदार ने अपने डेट्रायट स्थित दफ्तर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी देते हुए साझा की गई दफ्तर में तोड़फोड़ की तस्वीरों में कार्यालय की दीवारों पर फिलिस्तीन की आजादी के नारे लिखा होना दिखाए गए हैं।
श्रीथानेदार के दफ्तर के प्रवक्ता ने कार्यालय में की गई तोड़फोड़ के मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि कांग्रेस का सदस्य होने के नाते में हमेशा किसी भी मामले को लेकर बातचीत और चर्चा करना चाहता हूं। दुर्भाग्य से दफ्तर में हुई तोड़फोड़ कोई अकेली घटना नहीं है और यह बातचीत का तरीका भी सही नहीं है।
उन्होंने कहा है कि दफ्तर में तोड़फोड़ करते हुए हमलावरों ने केवल डर फैलाने एवं लोगों को बांटने की कोशिश की है।