शिवसेना में शामिल होगी उर्मिला मातोंडकर: संजय राउत
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर एक दिसंबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल होंगी;
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर एक दिसंबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल होंगी। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने आज यहां मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी।
उर्मिला मातोंडकर को हाल ही में शिवसेना ने राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद के लिए नामित किया था। शिव सेना सूत्रों ने कहा कि उर्मिला मातोंडकर के पार्टी शामिल होने से शहर के पारंपरिक वोट बैंक को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा,पार्टी की युवाओं और मजदूर वर्ग को भी आकर्षित करने की योजना है।