कावड़ियों पर मुर्गे की कटी गर्दन फेंकने पर बवाल- हंगामा और प्रदर्शन
तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगा लेकर जा रहे शिव भक्तों कांवड़ियों पर मांस फेंकने की घटना से बवाल हो गया है।;
जसपुर। तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगा लेकर जा रहे शिव भक्तों कांवड़ियों पर मांस फेंकने की घटना से बवाल हो गया है। नाश्ता करते समय मास फेंकने से क्रुद्ध हुए कावड़ियें हंगामा और प्रदर्शन करते हुए सड़क पर धरना देकर बैठ गए हैं। सूचना पर दौड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कावड़ियें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
बुधवार को गंगाजल लेकर जा रहे शिवभक्त कावड़ियें जसपुर में बने पंडाल में बैठकर नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से उनके ऊपर किसी ने मुर्गे की कटी हुई गर्दन फेंक दी। इससे कांवड़िए बुरी तरह भड़क गए और गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर उतरते हुए जमकर बवाल काटा।
एलआईयू ने पुलिस अधीक्षक काशीपुर और एसएसपी को इस मामले की तुरंत रिपोर्ट भेजी, जिसमें एलआईयू की ओर से कहा गया है कि कांवड़ लेकर जा रहे युवक ने मौजूद एक पुलिसकर्मी से अपने ऊपर मांस फेंके जाने की शिकायत की है। यह जानकारी मिलते ही हरकत में आया पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और हंगामा काट रहे कांवरियों को शांत कराने की कोशिश की। परंतु कावड़िए सड़क पर धरना देकर मांस फेंकने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।