ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाला बर्खास्त

संविदा कर्मी की इस हरकत को गंभीरता से लिया और साकिब को बर्खास्त करने का आदेश दिया है।;

Update: 2025-04-06 05:13 GMT

सहारनपुर। ईद उल फितर की नमाज के बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने कंपनी को चिट्ठी लिखकर उसे हटाने का निर्देश दिया है।

महानगर में ईद उल फितर की नमाज के बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले बिजली विभाग के संविदा कर्मी को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है।

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शिशिर कुमार की ओर से इस बाबत दी गई जानकारी में बताया गया है कि कैलाशपुर बिजली घर में संविदा कर्मचारी के तौर पर तैनात साकिब खान ने ईद के दिन फिलिस्तीन का झंडा लहराया था और उसकी तस्वीर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी।

मामला सामने आने के बाद विद्युत विभाग ने संविदा कर्मी की इस हरकत को गंभीरता से लिया और साकिब को बर्खास्त करने का आदेश दिया है।

अधीक्षण अभियंता ने बताया है कि बर्खास्त किया गया साकिब कैलाशपुर के छुटमलपुर फीडर पर कार्यरत था और विद्युत विभाग ने संविदा कर्मी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित कांट्रेक्ट कंपनी को चिट्ठी लिखकर उसे सेवा से हटाने का निर्देश दिया है।Full View

Tags:    

Similar News