पालिका में गाली गलौज पर हंगामा- पहले पीटा फिर कर दी तालाबंदी

नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी के नहीं मिलने पर युवक द्वारा की जा रही गाली गलौज को लेकर हंगामा खड़ा हो गया।;

Update: 2023-11-20 11:34 GMT

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी के नहीं मिलने पर युवक द्वारा की जा रही गाली गलौज को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। कर्मचारियों की मारपीट का शिकार हुए युवक ने जब कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की तो पालिका पहुंची पुलिस जब मारपीट के आरोपियों को लेकर थाने चल दी तो लामबंद हुए कर्मचारियों ने तालाबंदी का ऐलान कर दिया। कोतवाली पहुंचे कर्मचारियों ने मारपीट का शिकार हुए युवक पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, दस्तावेज फेंकने और अभद्रता के आरोप में कार्यवाही की मांग करते हुए तहरीर दे दी।

सोमवार को खुद को हिंदूवादी संगठन का कार्यकर्ता बताने वाला मोहल्ला सिविल लाइन निवासी पुष्पेंद्र कुमार नगर पालिका में किसी काम के चलते टाउन हॉल पहुंचा था। ऊपरी मंजिल पर बने अधिशासी अधिकारी के दफ्तर में पहुंचे युवक को जब कार्यालय बंद मिला तो एक कर्मचारी से पूछने पर पता चला कि अधिशासी अधिकारी नहीं आए हैं।

आरोप है कि इसके बाद पुष्पेंद्र अचानक से आपा खोकर वहां गाली गलौज करने लगा। दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों ने उसे रोका तो वह उनके साथ अभद्रता करने लगा। गुस्से में आए कर्मचारियों ने पुष्पेंद्र के गाल पर ताबड़तोड़ कई तमाचे रसीद कर दिए।

कुछ कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए मामला संभाल लिया। कुछ देर बाद पुष्पेंद्र कोतवाली पुलिस के साथ पालिका में पहुंचा और कई कर्मचारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। टाउन हॉल पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की और आरोपी बताए गए कर्मचारियों को थाने बुलाने पर अन्य कर्मचारियों ने हंगामा खड़े करते हुए पालिका में तालाबंदी की घोषणा कर दी।

Full View

Tags:    

Similar News