टक्कर के बाद ऑटो से गिरे मजदूर की ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर मौत
जिससे राहुल उछलकर ऑटो से सड़क पर गिर गया और उसे ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया।;
मेरठ। सड़क पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरती हुई दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार व्यक्ति सड़क पर गिर गया और वह ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया। मजदूर की मौके पर ही मौत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को महानगर के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड पर हुए हादसे में अरावली गांव का रहने वाला राहुल पुत्र धर्मपाल ट्रैक्टर के नीचे आने की वजह से मौत का निवाला बन गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के मुंह में समाया राहुल रोजाना की तरह मजदूरी करने के लिए मेरठ आ रहा था, ऑटो में सवार होकर आ रहा राहुल जब गांव दिलवारा के पास पहुंचा तभी सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने ऑटो में टक्कर मार दी।
जिससे राहुल उछलकर ऑटो से सड़क पर गिर गया और उसे ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाते हुए परिजनों को आर्थिक मुआवजे की डिमांड की।