हनुमान मंदिर में पूजन के बाद सपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव भी मौजूद रहे।;
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन कर दिया है।
बुधवार को अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए गए सांसद पुत्र अजीत प्रसाद ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
पर्चा भरने से पहले पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने वहां दर्शन पूजन किया और पूजा अर्चना के बाद अपने पिता एवं अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद एवं पूर्व विधायक जयशंकर पांडे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री पवन पांडे, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव भी मौजूद रहे।