कस्टडी में दूल्हे की मौत पर कलेक्ट्रेट में बवाल- महिलाओं ने उतार....

एक महिला के सिर में खून निकलने लगा तथा इस दौरान कैंट थाने के टीआई दिलीप राजोरिया को भी खरोच आई।

Update: 2024-07-16 11:02 GMT

गुना। शादी वाले दिन की गई गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कई महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में अपने कपड़े उतार दिए। पुलिस कर्मियों के साथ हुई हाथापाई में महिलाओं के हाथों की चूड़ियां टूट गई। कलेक्टर ने कुछ महिलाओं को बुलाकर उनकी बात सुनी, तब कहीं जाकर हंगामा शांत हो सका।

दरअसल गुना जनपद की झांगर चौकी पुलिस ने रविवार को बारात लेकर गुना शहर के गोकुल सिंह चक में जाने वाले देवा पारदी और उसके चाचा गंगाराम पार्टी को चोरी के एक मामले को लेकर गिरफ्तार किया था।  

रात के समय परिवार को जब पुलिस कस्टडी में देवा की मौत होने की सूचना मिली तो मिनी ट्रक में सवार हुई महिलाएं जिला अस्पताल पहुंच गई। जहां देवा की दुल्हन ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। इस दौरान गुस्से में आई देवा की चाची सूरज बाई ने खुद को आग लगा ली।

दूसरे दिन सोमवार को परिवार के लोग देवा का पोस्टमार्टम भोपाल में करने की मांग पर अड गए। प्रशासन की ओर से की गई मजिस्ट्रियल जांच के ऐलान के बाद बवाल काट रहे लोग शांत हुए। मंगलवार को एक बार फिर से महिलाएं कलेक्ट्रेट में पहुंची और डॉक्टर सत्येंद्र सिंह सोलंकी से मुलाकात करने के बाद बाहर आकर हंगामा करने लगी।

इस दौरान कुछ महिलाओं ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। महिलाओं को निर्वस्त्र होते देखकर कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस के साथ हुई हाथापाई में महिलाओं के हाथों की चूड़ियां भी टूट गई। एक महिला के सिर में खून निकलने लगा तथा इस दौरान कैंट थाने के टीआई दिलीप राजोरिया को भी खरोच आई। कलेक्टर ने कुछ मामला बेकाबू होते देखकर महिलाओं को दोबारा अंदर बुलाकर उनकी बात सुनी और आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका।

Tags:    

Similar News