पेट के बल लेटकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों का अनूठा प्रदर्शन
किसानों ने कहा कि सहकारी समितियां में हुए घोटाले को लेकर उनमें आक्रोश व्याप्त है।;
आगरा। भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कार्यवाही की डिमांड करते हुए किसानों ने कलेक्ट्रेट में अनूठा प्रदर्शन किया है। पेट के बल लेटकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान प्रदर्शन के लिए काफी देर तक कचहरी में पेट के बल लेते रहे। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
शुक्रवार को घने कोहरे और शीत लहरी हवाओं से पूरी तरह से सुन्न हो चुकी जमीन पर लेटकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर तुरंत कार्यवाही की डिमांड करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है।
पूरी तरह से ठंडी हो चुकी जमीन पर लेटे हुए किसान काफी समय तक जमीन कलेक्ट्रेट में लेटे रहे। किसानों ने कहा कि सहकारी समितियां में हुए घोटाले को लेकर उनमें आक्रोश व्याप्त है।
सहकारिता विभाग ने जनपद की 21 सहकारी समितियों के गोदाम के निर्माण में 4 करोड़ 12 लाख रुपए का घोटाला हुआ है। किसानों ने इसकी जांच करने की डिमांड करते हुए जिला प्रशासन पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है।
भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के 20वें दिन किसान पेट के बल लेटकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन को पहुंचे थे।