योग करते हुए अचानक से बिगड़ी केंद्रीय मंत्री की तबीयत
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।;
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिहार के वैशाली में एक सामूहिक कार्यक्रम में योग करते समय केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबीयत बिगड़ गई ।
गौरतलब है कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बिहार के वैशाली में एक सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। योग करते समय अचानक से केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अचानक निढाल होने लगे जब आसपास के लोगों ने उन्हें इस स्थिति में देखा तो उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की बिगड़ती तबियत के बाद आप उनको दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाया जा रहा है।