मिनी ट्रक से कुचलकर दो छात्रा की हुई मौत- इतने लोग घायल

इस घटना में दो छात्रा की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयीं।;

Update: 2024-09-14 12:12 GMT

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह मिनी ट्रक से कुचलकर दो छात्रा की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फतेहपुर गांव की रहने वाली कुछ छात्रा नवकाटोल स्थित सरकारी विधालय में पढ़ने के लिये पैदल जा रही थी। इस दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर मिनी ट्रक ने पांच छात्रा को कुचल दिया। इस घटना में दो छात्रा की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत चिंताजनक है। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने फतेहपुर गांव के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 को जाम कर दिया है। जाम के कारण मुजफ्फरपुर-ताजपुर एवं मुसरीघरारी मुख्य पथ पर यातायात बाधित है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News