ट्रक के पीछे लुढक जाने से दो लोगों की मौत, कई घायल

पुलिस सूत्रों ने बताया चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।

Update: 2023-10-25 02:45 GMT

रांची। झारखंड के जमशेदपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बेली बोधनवाला घाट में आज एक ट्रक के ढलान पर अनियंत्रित होकर पीछे लुढ़क जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा कुचल जाने से कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। घायलों को टीएम एच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान बेली बोधनवाला घाट में घटित घटना के घायलों से मिलने टी एम एच पहुंचे।

उन्होंने परिजनों और घायलों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ मौके पर सिविल सर्जन जमशेदपुर डॉ जुझार मांझी और टीएम एच प्रबंधन के वरीय अधिकारी मौजूद रहें!

 गुप्ता ने घायलों से मिलने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह एक दुखद और पीड़ा दायक घटना हैं। जानकारी मिलते ही टीएम एच आया हूँ जहाँ पता चला कि 6 लोग घायल हुए थे जिसमें 2 की मौत हो गई है बाकी के बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन और टीएम एच प्रबंधन को निर्देश दिया हूँ।

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के सम्मानित जनता से आग्रह है कि प्रशासन का सहयोग करें और माता के विसर्जन को पूर्ण करें, उन्होंने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को भी निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित करते हुए विसर्जन जुलूस को संपन्न कराये।

Tags:    

Similar News