लगे लापता सांसद के पोस्टर- जीतने के बाद एमपी के नहीं हुए दर्शन

चुनाव जीतने से पहले जालंधर की जनता से विकास को लेकर अनेक वायदे किए थे।;

Update: 2025-04-16 09:54 GMT
लगे लापता सांसद के पोस्टर- जीतने के बाद एमपी के नहीं हुए दर्शन
  • whatsapp icon

जालंधर। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री को लापता होना बताते हुए भाजपा की ओर से शहर में पोस्टर लगाए गए हैं। गालियों एवं बाजारों में लगाए गए पोस्टरों में कहा गया है कि सांसद चुनाव जीतने के बाद इलाके में नहीं आए हैं।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को लापता होना बताते हुए शहर में उनके लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं।

महानगर की गलियों, बाजारों एवं चौराहों पर लगाए गए पोस्टरों में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव जीतने से पहले जालंधर की जनता से विकास को लेकर अनेक वायदे किए थे।

लेकिन चुनाव जीतने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी का कोई अता-पता नहीं है और वह शहर में नहीं आते हैं। इसके चलते लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि आखिर शहर के लोगों की समस्या में किसके सामने उठाई जाए।Full View

Tags:    

Similar News