लाखो की रिश्वत लेते दो आयकर निरीक्षक गिरफ्तार

सीबीआई ने आयकर विभाग की जॉच ईकाई-I, बलार्ड पियर, मुम्बई में कार्यरत तीन निरीक्षकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया

Update: 2021-04-09 15:58 GMT

मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक व्यक्ति से 15 लाख रु. की रिश्वत की मांग करने पर आयकर विभाग की जॉच ईकाई, बलार्ड पियर, मुम्बई में कार्यरत दो निरीक्षकों को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सीबीआई ने आयकर विभाग की जॉच ईकाई-I, बलार्ड पियर, मुम्बई में कार्यरत तीन निरीक्षकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसमें आरोप है कि आयकर प्राधिकारियों के द्वारा की जा रही जॉच में शिकायतकर्ता की सहायता करने के लिए आरोपियों ने 15 लाख रु. के अनुचित लाभ की मांग की।

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं दो आयकर निरीक्षकों को शिकायतकर्ता से क्रमशः 10 लाख रुपये एवं 5 लाख रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ा गया। संयोगवश सी बी आई ने उक्त एक आरोपी को उस समय पकड़ा जबकि वह अपनी गिरफ्तारी से भाग रहा था।

मुम्बई में दो स्थानों एवं दिल्ली में एक स्थान पर स्थित आरोपियों के आवासीय एवं कार्यालयी परिसरों में तलाशी की जा रही है। इसमें सात लाख रु. (लगभग) का नगद और वाणिज्यिक एवं आवासीय सम्पत्तियों में निवेश से सम्बन्धित आपत्तिजनक दस्तावेज एक आरोपी के परिसर से बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार दोनो आरोपियों को सीबीआई मामलों की विशेष अदालत, मुम्बई में शुक्रवार को पेश किया गया।

वार्ता



 


Tags:    

Similar News