हार के बाद शुरू हुुई तकरार- तीन केंद्रीय नेताओं पर बरसे भाजपा नेता
पार्टी नेता कैलाश-दिलीप और शिव-अरविंद ने अपनी कारगुजारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की छवि खराब की है।;

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथागत राय ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को 77 सीटें ही मिल पाने पर प्रदेश अध्यक्ष और तीन केंद्रीय नेताओं नेताओं पर जमकर बरसते हुए अपना निशाना साधा है।
बृहस्पतिवार को मेघालय और त्रिपुरा के राज्यपाल रहे तथागत राय ने चुनाव परिणामों के 1 दिन बाद एक पर एक कई ट्वीट करते हुए भाजपा के तीन केंद्रीय नेताओं और दिलीप घोष पर अपना हमला बोला है। अपने ट्विटर हेंडिल पर ट्वीट करते हुए तथागत राय में कहा है कि पार्टी नेता कैलाश-दिलीप और शिव-अरविंद ने अपनी कारगुजारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की छवि खराब की है। इन नेताओं ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का नाम अपने लचर प्रबंधन के चलते खराब किया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है जो बंगाल के प्रभारी थे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश व अरविंद को निशाने पर लेते हुए खरी खोटी सुनाई है। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2002 से लेकर वर्ष 2008 तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे तथागत राय ने कहा है कि इन नेताओं ने सेवेन स्टार होटलों में बैठकर तृणमुल कांग्रेस से आने वाले कूड़े कचरे को टिकट बांट दिए। भाजपा नेता तथागत राय ने कहा है कि अब कार्यकर्ताओं की आलोचना करते हुए यह नेता अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथागत राय ने कहा है कि इन लोगों ने वैचारिक आधार पर काम करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्पित स्वयंसेवकों का अपमान किया है। जो वर्ष 1980 के दशक से ही अथक मेहनत पार्टी के लिए करते रहे हैं। आज उन्हीं लोगों को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हमले झेलने पड़ रहे हैं। लेकिन आज यह लोग उन्हें बचाने के लिए नहीं आएंगे।