नया वक्फ कानून- विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा- विधायकों में धक्का..

सदन में उतर रहे हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था।;

Update: 2025-04-08 06:30 GMT

श्रीनगर। लोकसभा एवं राज्यसभा में पास होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी से बने नये वक्फ कानून को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में लगातार दूसरे दिन हंगामा हुआ है। नेशनल कांफ्रेंस के विधायकों ने सदन में बिल पर चर्चा की मांग करते हुए जब नारेबाजी की तो भाजपा विधायकों की उनके साथ धक्का मुक्की भी हुई।

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू कश्मीर विधानसभा में नए वक्फ कानून को लेकर हंगामा हुआ है। नेशनल कांफ्रेंस के विधायकों ने नारेबाजी करते हुए सदन में बिल पर चर्चा कराने की मांग की।

इस दौरान नेशनल कांफ्रेंस के विधायकों की भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ धक्का मुक्की भी हुई।

उल्लेखनीय है कि नये वक्फ कानून को लेकर आज हुए हंगामें से पहले सोमवार को भी जम्मू कश्मीर विधानसभा में हो रहे हंगामे के बीच नेशनल कांफ्रेंस के विधायक ने सदन के भीतर नए वक्फ कानून की कॉपी फाड़कर तार तार कर दी थी।

इस दौरान नेशनल कांफ्रेंस के एक अन्य विधायक ने अपनी जैकेट फाड़कर सदन में लहराई थी। सदन में उतर रहे हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था।Full View

Tags:    

Similar News