हाईवे पर ट्रैक्टर पडाव- किसान नेता हिरासत में लिए- वाहनों की हो रही...
नेताओं के समर्थक थानों पर हंगामा करते हुए उन्हें छुड़ाने के लिए पहुंचे हैं।
मेरठ। संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों के हाईवे पर ट्रैक्टर पडाव आंदोलन के अंतर्गत पुलिस ने किसान नेताओं की नाकेबंदी करते हुए कई किसान नेताओं को हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया है। गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की लगातार हो रही चेकिंग की वजह से तकरीबन 1 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।
सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के आह्वान पर हाईवे पर किसानों के ट्रैक्टर खड़ा करो आंदोलन के अंतर्गत सजगता बरत रहे पुलिस और प्रशासन ने किसान नेताओं की नाकेबंदी करते हुए उन्हें रात में ही हिरासत में लेकर थाने में बिठा लिया है। नेताओं के समर्थक थानों पर हंगामा करते हुए उन्हें छुड़ाने के लिए पहुंचे हैं। उधर गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ जा रहे वाहनों की गंभीरता के साथ चेकिंग शुरू किए जाने से बॉर्डर पर वाहनों का जाम लगना शुरू हो गया है। आधे रास्ते में बेरीकेडस खड़े कर दिए गए हैं इस वजह से वाहनों की स्पीड थम गई है।
किसानों के हाईवे पर ट्रैक्टर खड़ा करो आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे के आसपास के गांव के किसान इस ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे। इस दौरान जगह-जगह वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन यानी डब्ल्यूटीओ के पुतले भी फूंके जाएंगे। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि हाईवे के किनारे पर दिल्ली की दिशा में किसानों द्वारा अपने ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे। जबकि दूसरी तरफ का हाईवे जनता के लिए आने जाने के लिए खुला रहेगा। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।