मूसलाधार बारिश ने कराई स्कूल कॉलेजों की छुट्टी- आठ लोगों की हुई मौत

राज्य सरकार की ओर से इन इलाकों में भी एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ को तैनात किया गया है।

Update: 2024-07-25 07:46 GMT

सूरत। लोगों के जनजीवन को बुरी तरह से अस्त-व्यस्त करने वाली मूसलाधार बारिश अब लोगों की जान को भी अपने साथ लेकर जा रही है। बारिश से संबंधित घटनाओं में अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। सड़कों पर नदी के पानी की तरह बह रहे मूसलाधार बारिश के पानी की वजह से स्कूल कॉलेज में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।

गुजरात में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से सूरत, वडोदरा, भरूच और आणंद समेत कई जनपदों में बने बाढ़ जैसे हालातों में बुरी तरह से फंसे तकरीबन 826 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

सड़कों पर नदी की तरह तेज बहाव के साथ बह रहे पानी को देखते हुए स्कूल कॉलेज में भी छुट्टी कर दी गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तैनात करते हुए लोगों को बचाने के उपाय शुरू कर दिए गए हैं।

जगह-जगह पानी भर जाने की वजह से रेल सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। उधर नेपाल से छोड़े जा रहे पानी के कारण उत्तर प्रदेश में राप्ती नदी पूरे तूफान पर है, जिससे गोरखपुर के 50 गांव में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। राज्य सरकार की ओर से इन इलाकों में भी एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ को तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News