मूसलाधार बारिश ने ढहाया कहर- भूस्खलन से दो लोगों की मौत

इस हादसे में 30 वर्षीय राहुल बबन भालेराव तथा 7 वर्षीय स्वयं सचिन भालेराव की मौत हो गई है।

Update: 2024-06-12 11:20 GMT

नई दिल्ली। उत्तर भारत में जहां गर्मी लगातार तांडव करते हुए लोगों को बुरी तरह से परेशान कर रही है, वही महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाते हुए दो लोगों की जान को ले लिया है। मूसलाधार बारिश के दौरान हुए भूस्खलन में पहाड़ी से गिरा पत्थर ऑटो रिक्शा में सवार चाचा भतीजे की जान ले गया है।

बुधवार को मानसून के कारण गोवा एवं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान हो रही तेज बारिश ने जन जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त करके रख दिया है। महाराष्ट्र के ठाणे जनपद में कल्याण- अहमदनगर राजमार्ग के माल्शेज घाट पर भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन में पहाड़ी से गिरा एक बड़ा पत्थर ऑटो रिक्शा पर जाकर गिर गया।

इस हादसे में 30 वर्षीय राहुल बबन भालेराव तथा 7 वर्षीय स्वयं सचिन भालेराव की मौत हो गई है। उधर गुजरात में भी अनुमानित समय से चार दिन पहले पहुंचे मानसून की वजह से अब राज्य के हर जिले में बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और उड़ीसा में भी हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।

Tags:    

Similar News