अमित शाह के मंच की ओर फेंका जूता- बोला दिव्यांग मेरी पेंशन काटी

स्टेज से ज्यादा दूरी होने के कारण दिव्यांग द्वारा फेंका गया जूता मंच और स्टेट के बीच बनी डी में जाकर गिर गया।

Update: 2023-11-02 11:44 GMT

करनाल। भाजपा के अंत्योदय महासम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करने के लिए पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में एक व्यक्ति द्वारा जूता उछाल दिए जाने के बाद चारों तरफ सन्नाटा पसर गया। यह जूता उस समय फेंका गया, जब गृहमंत्री अपने भाषण को खत्म करने के बाद मंच से जा रहे थे। जूता फेंकने वाले दिव्यांग का कहना है कि सरकार ने उसकी विकलांगता पेंशन बंद कर दी है।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित किए गए अंत्योदय महासम्मेलन को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे। रैली में शामिल होने के लिए आए लोगों को संबोधित करने के बाद जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने भाषण को समाप्त करके मंच से उतरकर जा रहे थे तो इसी दौरान सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच में बैठे कुरुक्षेत्र के रहने वाले दिव्यांग रविंद्र सिंह ने मंच की तरफ जूता उछाल दिया।


स्टेज से ज्यादा दूरी होने के कारण दिव्यांग द्वारा फेंका गया जूता मंच और स्टेट के बीच बनी डी में जाकर गिर गया। मंच की तरफ जूता फेंकने की इस घटना के बाद मौके पर सन्नाटा पसर गया।रैली में व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद पुलिस वालों ने तुरंत दिव्यांग रविंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया। इस दौरान की गई पूछताछ में दिव्यांग ने बताया है कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने विकलांग होने के बावजूद उसकी विकलांगता पेंशन बंद कर दी है और इसी के गुस्से में उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल रविंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News