कार में लगी ट्राले की टक्कर में दोहिते नानी समेत 3 की मौत-खाटू श्याम..

पुलिस ने मृत को के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-03-21 11:04 GMT

कोटपूतली। खाटू श्याम धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार में पीछे से आए ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयंकर था कि दुर्घटना में दोहिते और नानी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 6 लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

शुक्रवार को दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 48 पर मोरदा पुलिया के पास हुए हादसे में राजधानी दिल्ली से चलकर खाटू श्याम धाम की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार में पीछे से फर्राटा भरते हुए आए ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने घटना की पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही एंबुलेंस को साथ लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

इस हादसे में दोहिते और नानी समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। अस्पताल में भर्ती कराए गए 6 लोगों में से चार को गंभीर हालत के चलते जयपुर के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने मृत को के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News