खुला ऐलान- यह संभल मेरठ नहीं दिल्ली है जनाब- सड़क पर भी पढ़ी जाएगी नमाज
उन्होंने कहा है कि व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है।;
नई दिल्ली। ईद की नमाज सड़क पर पढ़ें जाने को लेकर देशभर में चल रही नेताओं की जुबानी जंग में कूदते हुए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि यदि मस्जिदों में जगह कम पड़ी तो सड़क पर भी नमाज पढ़ी जाएगी।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमुई ने ईद उल फितर की नमाज सड़कों पर पढ़ें जाने को लेकर अपने खुले ऐलान में कहा है कि यह संभल या मेरठ नहीं है बल्कि सबकी दिल्ली है और यहां पर यदि मस्जिदों में जगह कम पड़ती है तो सड़कों पर भी नमाज अदा की जाएगी।
सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमुई ने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ बडबोले नेता राजधानी दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर गलत बयान बाजी कर रहे हैं, उनको मालूम होना चाहिए कि यह संभल या मेरठ नहीं है, हां सब की दिल्ली है। यहां ईद की नमाज होगी और अगर मस्जिद में जगह कम पड़ जाए तो सड़क पर भी नमाज अदा की जाएगी।
उन्होंने लिखा है कि ईदगाहों के अलावा अपने घर की छत पर भी ईद की नमाज होगी। सड़क पर नमाज से लोगों को होने वाली परेशानियों की दलीलों की काट में जमुई ने कांवड़ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य सड़क को कई घंटे के लिए बंद किया जा सकता है तो नमाज के दौरान 15 मिनट के लिए भी सड़क बंद की जा सकती है। उन्होंने कहा है कि व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है।