विधानसभा का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों पर बरसी लाठियां- वॉटर कैनन..

विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे कांग्रेसियों पर भांजनी शुरू कर दी।;

Update: 2025-03-28 04:59 GMT

भुवनेश्वर। विधानसभा का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों को आड़े हाथों लेते हुए पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां बरसाने के साथ साथ वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई, जिससे मौके पर अफरातफरी बनी रही।

दरअसल 25 मार्च को कांग्रेस के दर्जनभर विधायक विधानसभा से निलंबित कर दिए गए थे, इसके बावजूद सस्पेंड किए गए विधायक प्रदर्शन करते रहे और उन्होंने पूरी रात सदन में बिताई।


उधर विधानसभा के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे, जिस समय कांग्रेस कार्यकर्ता घेराव करने के लिए विधानसभा की तरफ बढ़े तो पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर उनका रास्ता रोक दिया।

कांग्रेस कार्यकर्ता जब बेरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस के व्यवधान उत्पन्न करने पर उनकी पुलिस के साथ धक्का मुक्की शुरू हो गई। काफी देर तक चलती रही धक्का मुक्की के बीच पुलिस ने लाठियां संभाली और विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे कांग्रेसियों पर भांजनी शुरू कर दी।

इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया जिससे मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। कांग्रेसियों एवं पुलिस के बीच चल रही झड़प से काफी समय तक मौके पर अफरातफरी माहौल बना रहा।Full View

Tags:    

Similar News