सांसदों और विधायकों की वकील ऐसे बढ़ाएंगे टेंशन- पास हुआ यह बड़ा प्रस्ताव

जिला बार एसोसिएशन की महात्मा गांधी सभागार में शनिवार को हुई बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के बार.....

Update: 2023-10-08 09:21 GMT

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विधायक एवं सांसदों की अब टेंशन बढ़ने जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच स्थापना की मांग को लेकर जंग लड़ रहे वकीलों ने अब हर शनिवार को इलाके के विधायक एवं सांसद का घेराव करने का फैसला लिया है।

जिला बार एसोसिएशन की महात्मा गांधी सभागार में शनिवार को हुई बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के बार ओहदेदारों ने भाग लिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुंवर पाल शर्मा की अध्यक्षता एवं संयोजक विनोद चौधरी के संचालन में हुई इस बैठक में फैसला लिया गया है कि आगामी 11 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों एवं तहसीलों के बार संगठन से जुड़े अधिवक्ता हड़ताल पर रहते हुए अपने-अपने जनपद के मुख्य चौराहे पर दो घंटे के लिए रास्ता जाम करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे।


21 अक्टूबर को हड़ताल पर रहने वाले अधिवक्ता अपने-अपने जिले के जिलाधिकारी दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। 25 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों एवं तहसील के बार पदाधिकारी हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए प्रचार प्रसार करने हेतु प्रेस वार्ता आयोजित करेंगे।

बैठक में फैसला लिया गया कि अधिवक्ताओं द्वारा हाईकोर्ट बैंच आंदोलन के दौरान सांसद एवं विधायकों का घेराव कर उनसे बेंच के समर्थन में आगे आने की मांग की जाएगी। आने वाले लोकसभा चुनाव में बेंच नहीं तो वोट नहीं के स्लोगन का स्टीकर द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News