प्रतिष्ठात्मक चुनाव की हुई महीने की ये तारीख फाइनल
राजस्थान में अजमेर रेलवे से जुड़े विसिट रेलवे इंस्टीट्यूट के प्रतिष्ठात्मक चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा;
अजमेर। राजस्थान में अजमेर रेलवे से जुड़े विसिट रेलवे इंस्टीट्यूट के प्रतिष्ठात्मक चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जिसमें अजमेर रेल मंडल एवं रेलवे कारखानों से जुड़े करीब ढाई हजार से ज्यादा सदस्य मतदान करेंगे।
अजमेर स्थित विसिट रेलवे इंस्टीट्यूट के इन चुनाव में मान्यता प्राप्त संगठन उत्तर पश्चिमी रेलवे मजदूर संघ तथा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन आमने सामने है। वर्तमान में दोनों पक्षों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं। चुनाव की सरगर्मी को देखते हुए दोनों यूनियनों के घोषणा पत्र भी जारी किए गए हैं और सरगर्मी तेज है। उल्लेखनीय है कि विसिट रेलवे इंस्टीट्यूट का रेलवे कार्मिकों को बड़ा लाभ मिलता है। यहां का भवन भी रेलवे कार्मिकों को शादी समारोह के लिए आवंटित किया जाता है।
वार्ता